बठिंडाः पुलिस ने 2 साइकिल चोरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 40 हजार रुपए के कुल 14 साइकिलें बरामद की है। दोनों आरोपी बठिंडा के रहने वाले है और उन पर पहले भी कई केस दर्ज है। कोतवाली थाना के एसएचओ ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि बाजारों में साइकिलें चोरी हो रही है।
जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते कार्रवाई की। जांच पड़ताल में सामने आया है कि दीपक कुमार वासी जो कि बठिंडा के जनता नगर के रहने वाला है। उसका दोस्त अमित कुमार वासी बल्ला राम नगर का रहने वाला है। जो भीड़ वाले इलाके औऱ बाजारों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जिन्हें काबू कर सख्ती के पूछताछ की तो चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ और चोरी की 14 साइकिलें बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।