हिमाचलः शिमला के सेब आढ़ती से 1.56 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आढ़ती नरेंद्र कंवर ने धोखाधड़ी के आरोप तमिलनाडु के दो सेब खरीददारों पर लगाए है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार, कुमारसैन के गांव ढली के नरेंद्र कंवर ने 2022-23 के दौरान तमिलनाडु के मल्लाची के दो व्यापारियों को 4.93 करोड़ रुपए का सेब दिया। इसमें से सवा 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की पेमेंट उन्हें मिल गई थी। मगर बाकी की पेमेंट देने से दोनों व्यापारी इनकार कर रहे हैं। नरेंद्र कंवर के अनुसार, उन्होंने MHR फ्रूट्स कंपनी पल्लाची के मालिक मोहर मंसूर और मोहर इशाक को सेब दिया था। दो साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी उन्हें पेमेंट नहीं दी जा रही। इससे उन्हें मजबूरन पुलिस में शिकायत करनी पड़ रही है।
बता दें कि हिमाचल में हर साल बाहरी राज्यों के दर्जनों सेब खरीददार (लदानी) आते हैं। प्रदेश की मंडियों में बैठे आढ़ती बागवानों से सेब लेकर लदानियों को बेचते हैं। कुछ लदानी आढ़तियों के साथ धोखाधड़ी करते हैं और पेमेंट का भुगतान नहीं करते।