नई दिल्ली : महिला टीम ने अंडर-19 T 20 वर्ल्ड कप जीत कर देश की बेटियों ने भारत का नाम रोशन कर दिया है। भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के 83 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 52 गेंद शेष रहते 11.2 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की है।
इससे पहले भारत की अंडर-19 टीम ने दो साल पहले ऋचा घोष की कप्तानी में यह ख़िताब जीता था। भारत की इस जीत का श्रेय गोंगडी त्रिशा की फाइनल में खेली गई बेहतरीन ऑलराउंड पारी को दिया जा रहा है। त्रिशा ने नाबाद 44 रन बनाए और भारत ने 11.2 ओवर में 83 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही सानिका चाल्के ने भी 22 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली. इससे पहले त्रिशा (15 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई. पारुनिका सिसोदिया (छह रन पर दो विकेट), आयुषी शुक्ला (नौ रन पर दो विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन पर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए। मैच के अंतिम पलो मे स्क्वायर लेग बाउंड्री के पास इकट्ठी पूरी टीम जश्न मनाने लगी और खुशी से मैदान की ओर दौड़ पड़ी। भारतीय ध्वज में लिपटी महिला क्रिकेटरों ने खिताब जीत का स्वागत किया।