गाड़ी से पुलिस कर्मी की टोपी और शराब की बोतल बरामद
जालंधर, ENS: फिल्लौर बस स्टैंड के पास कार और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नूरमहल साइड से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी नंबर पीबी 03 बीके 2238 और फिल्लौर की ओर से सवारियों से भरा आ रहे ऑटो नंबर पीबी 10 एच क्यू 7328 की टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो में बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार पुलिस मुलाजिम चला रहा था और उसने शराब का सेवन किया हुआ था। लोगों का कहना है कि कार से पुलिसकर्मी की टोपी भी मिली और गाड़ी पर पंजाब पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था।
वहीं हादसे में घायल सवारियों की पहचान जीवन लाल बिलगा, जगीर सिंह गांव मुआई, सुरिंदर कौर बिलगा के रूप में हुई है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंचे थाना बिलगा के एसएचओ राकेश कुमार ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने मरीजों को गंभीर चोटे आने के चलते जालंधर अस्पताल में रैफर कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने कहा कि वह गश्त के दौरान मौके पर मौजूद थे, इस दौरान ऑटो और कार की टक्कर होने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद उन्होंने एबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लोगों का कहना है कि कार चालक के ओवरटेक करने से यह हादसा हुआ है। वहीं जांच अधिकारी से पूछा गया कि गाड़ी में पुलिस मुलाजिम मौजूद था तो जांच अधिकारी ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता। वहीं गाड़ी से शराब की बोतल मिलने पर जांच अधिकारी ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे है।
डॉक्टर ने कहा कि 3 मरीज घायल अवस्था में आए थे, जिन्हें गंभीर चोटे आई है। इसमें एक महिला और 2 पुरुष शामिल है, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें जालंधर सिविल अस्पताल में रैफर किया जा रहा है। मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि वह बस से उतारा तो देखा कि मौके पर जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान चश्मदीद ने कहा कि गाड़ी चालक पुलिस कर्मी ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी दोबारा वापिस की ओर मुड़ गई। इस दौरान चश्मदीद ने कहा कि पता चला है कि कार चालक पीछे भी 2 वाहनों को साइड मारकर आया था। व्यक्ति ने कहा कि ऑटो में सवार बिलगा के रहने वाले है।