![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर: महानगर में व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर व्यक्ति ने आत्म हत्या कर ली है। मृतक की पहचान सरबजीत के रूप में हुई है। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि सरबजीत सिंह छत पर जाकर दीवार के किनारे पर खड़ा हो जाता है। जिसके बाद वह खुद को गोली मार लेता है। इस घटना में सरबजीत की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की दूसरी शादी हुई है। वहीं दूसरी महिला ने आरोप लगाए है कि सरबजीत ने पहले परिवार से परेशान होकर यह कदम उठाया है।
Jalandhar News: गोली लगने से सरबजीत सिंह की मौत, CCTV फुटेज आई सामनेhttps://t.co/D9OeRLrLWu#PoojaHegde #PreityZinta #IncomeTax pic.twitter.com/ZW9npZ5BS8
— Encounter India (@Encounter_India) January 31, 2025
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सरबजीत की पहली शादी बटाला में हुई थी, जिसमें उनके 2 बेटे हुए थे। अब दूसरी पत्नी ने आरोप लगाए है कि साल पहले उन्हें पहले परिवार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, लेकिन इसकी पति द्वारा शिकायत नहीं की गई। पत्नी का आरोप है कि बेटा विदेश में रहता है, जबकि पहली पत्नी और बहू यहां ही रहती है। पत्नी ने कहा कि सरबजीत बैंक में नौकरी करता था, आज छत पर जाकर सरबजीत ने खुद को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली।