1.17 लाख की ड्रग मनी हुई बरामद
अमृतसरः पंजाब में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पंजाब पुलिस लगातार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के चलते देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ ने जीवन फौजी गैंग के 4 गुर्गों को 5 हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि सीआईए स्टाफ द्वारा राम तीर्थ रोड ढोल कलां मोड़ पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान रणजीत सिंह उर्फ गाना और अमनदीप सिंह उर्फ प्रिंस को .30 बोर की पिस्तौल, 10 रौंद, 1.17 लाख की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना कंबों में मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह पुलिस ने गांव महवा से बलबीर सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल और दो 09 एमएम पिस्तौल और एक .30 बोर पिस्तौल सहित एक दूसरे मामले में 2 मोबाइल सेट और 20 हजार की नगदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ घरिंडा थाने में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह घरिंडा पुलिस ने 15 नवंबर 2024 को एक लावारिस फॉर्च्यूनर कार और उसमें 6 रौंद सिक्के बरामद होने का मामला दर्ज किया था।
इसी मामले में अब पुलिस ने खासे ब्रिज से हरविंदर सिंह उर्फ चमकौर सिंह नामक व्यक्ति को .32 बोर पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 2 पिस्तौल .32 बोर और 10 रौंद और 2 एमएम पिस्तौल और एक 32 बोर पिस्तौल, 1.17 लाख की ड्रग मनी और 2 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और एक्टिवा बरामद की बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ प्रिंस और रंजीत सिंह उर्फ गाना जीवन फौजी गिरोह के संपर्क में थे। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।