फगवाड़ाः कपूरथला जिले के फगवाड़ा नगर निगम मेयर के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। दरअसल,1 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस हरबंस लाल को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। यह जानकारी वकील करणजोत सिंह झिक्का ने दी।
बता दें कि फगवाड़ा में आप पार्टी ने कांग्रेस को बीते दिन झटका देते हुए 3 पार्षदों को पार्टी में शामिल किया। था। जिसके बाद फगवाड़ा नगर निगम में आप पार्टी ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तीनों पदों पर कब्जा करने का दावा भी मजबूत कर लिया है। मंगलवार को लोकसभा हलका होशियारपुर से सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल व आप के हलका इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान, आप के पंजाब प्रवक्ता हरजी मान व वरिष्ठ आप नेता दलजीत राजू ने तीनों पार्षदों को आप में शामिल कर उनका स्वागत किया।
आप में शामिल होने वाले पार्षदों में ब्लॉक कांग्रेस प्रधान व पार्षद मनीष प्रभाकर, पार्षद पदमदेव सुधीर निक्का व पार्षद रामपाल उप्पल हैं। इनके अलावा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस प्रधान पवन शर्मा पप्पी, पूर्व युवा कांग्रेस प्रधान राजन पराशर, कैलाश शर्मा, युवा कांग्रेस नेता अर्जुन सुधीर और युवा नेता करण उप्पल भी तीनों पार्षदों के साथ आप में शामिल हो गए हैं।
डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने आप में शामिल हुए तीनों कांग्रेसी पार्षदों को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। चब्बेवाल ने कहा कि इन पार्षदों के आप में शामिल होने से फगवाड़ा में आप पार्टी को बेहद मजबूती मिली है। पार्षदों व नेताओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
फगवाड़ा नगर निगम की मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो आप के पास अब 18 पार्षद हो गए हैं, जबकि कांग्रेस के पास अब केवल 20 पार्षद रह गए हैं। इससे कांग्रेस को यदि बसपा के 3 पार्षद समर्थन दे भी देते हैं तब भी कांग्रेस केवल 23 और एक वोट विधायक की जोड़ कर भी केवल 24 तक ही पहुंच पाएगी जो कि बहुमत के आंकड़े 26 से 2 कम है। ऐसे में अब कांग्रेस को फगवाड़ा में अपना मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर बना पाना मुश्किल हो गया है।
आप पार्टी के होशियारपुर से सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल फगवाड़ा में आप का मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर बनाने को लेकर पूरी तरह से आशान्वित हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी कई पार्षद उनके सम्पर्क में हैं जो कि आने वाले दिनों में आप का दामन थामेंगे और नगर निगम में पार्टी के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।