जालंधर, ENS: दानकिया मोहल्ले में सीआईए स्टाफ पर हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि ड्रग के खिलाफ मुहिम चलाई गई है। जहां दानकियां मोहल्ले में इनवेस्टिगेशन करने के लिए सीआईए स्टाफ की पुलिस गई थी। इस दौरान हमलावारों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में 2 पुलिस कर्मी घायल हुए है। उन्होंने कहा कि 8 से 9 व्यक्तियों को बाइनेम पर्चा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने सीआईए स्टाफ के मुलाजिम एएसआई गुरविंदर सिंह के बयानों पर रामामंडी के बलदेव नगर के रहने वाले धरमिंदर पुत्र मोहन लाल, जैमल नगर के रहने वाले शेखर पुत्र मोहन लाल, लम्मा पिंड निवासी आकाश सहोता उर्फ कालू, धनकिया मोहल्ला के रहने वाले करण कुमार उर्फ कन्नी रवि कुमार पुत्र राजिंदर कुमार निवासी मोहल्ला बलदेव नगर, मनीष पुत्र विक्रम निवासी विनय नगर, शिष्य, रित्ताई, मथु निवासी बलदेव नगर सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसीपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ व्यक्तियों के खिलाफ ड्रग के मामले दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ 3 से 4 टीमें बनाई है और छापेमारी के लिए गिरफ्तारी की जा रही है। वहीं घायल पुलिस कर्मियों का प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है, अब उनकी हालत स्थिर है। एसीपी ने कहा कि अंडर सेक्शन 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसीपी ने कहाकि उक्त व्यक्ति ड्रग का काम करते है और उन पर पहले भी मामले दर्ज है।