कपूरथलाः जिले में चोरों और लुटेरों का आतंक लगातार जारी है। हालात यह हो गए है कि लुटेरे और चोर सरेआम घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे है। वहीं ताजा मामला रेल कोच फैक्ट्री (RCF) के कर्मचारी के साथ लूटपाट का सामने आया है। जहां सैदोवाल-मंगा रोड चौक के पास 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने आरसीएफ के कर्मी पर दातर से हमला कर उसकी बाइक छीन ली। हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान सोमप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
सोमप्रीत मूल रूप से मोगा के संत नगर का रहने वाला है और फिलहाल आरसीएफ में कार्यरत है। घायल सोमप्रीत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा गया है और घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमप्रीत अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी एक स्कूटी और एक बाइक पर सवार चार युवकों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर दातर दिखाकर उसकी बाइक छीन ली।
राहगीरों की मदद से घायल सोमप्रीत को आरसीएफ अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी एएसआई भूपिंदर सिंह के अनुसार पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।