गुरदासपुरः चाहे एक तरफ लूटपाट हो रही हो या पैसे के पीछे होड़ लोगों में लगी हो, लेकिन लोग एक दूसरे को धोखा दे रहे हैं और सिर्फ पैसे की तलाश में भागदौड़ करने में लगे हुए हैं लेकिन कहीं न कहीं ईमानदारी अभी भी जिंदा है, जी हीं, आपने सही सुना है। गुरदासपुर के ASI ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है, जहां युवक का 22 हजार का फोन गायब हो जाता है, तभी भाई लालो चौक पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई जवान गुरप्रीत सिंह की नजर उस पर पड़ती है और फिर वह युवक को उसका फोन लौटा देता है।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर युवक का कहना है कि उसका 22 हजार का बेहद कीमती फोन सड़क पर कहीं गिर गया था। जिसके चलते वह बहुत परेशान हो रहा था और आसपास ढूंढा लेकिन कहीं दिखाई नहीं दिया। वह बार-बार किसी और के फोन से अपने फोन पर कॉल कर रहा था। जिसके बाद एएसआई गुरप्रीत सिंह ने उसकी कॉल उठाई और भाई लालो चौक में बुलाया।
जब मैं वहां पहुंचा तो एएसआई ने कहा कि आपका फोन यहां गिर गया था, जहां उन्होंने पासवर्ड जानने के लिए फोन की पूरी वैल्यू वेरिफिकेशन की और फिर वेरिफिकेशन करने के बाद युवक का फोन वापस कर दिया, जहां युवक ने ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई गुरमीत सिंह को धन्यवाद दिया। वहीं एएसआई गुरमीत सिंह का कहना है कि वह भाई लालो चौक में ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उन्होंने सड़क पर फोन पड़ा देखा, जो काफी महंगा था, काफी देर बाद फोन की घंटी बजी, तो उस व्यक्ति से बात की गई और घटना स्थल पर बुलाकर फोन की वैरिफिकेशन करने के बाद फोन युवक को वापस कर दिया।