जालंधर, ENS: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। दरअसल, आप सरकार द्वारा आए दिन सरकारी दफ्तरों पर लोगों को आ रही परेशानियों से निपटने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सीएम मान ने राजस्व कार्यालयों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और लोगों की सुविधा के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है।
पंजाब सरकार ने सब रजिस्ट्रार/विशाल सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार राज्यभर में स्थित दफ्तरों में 180 कैमरे लगाए गए है। जिससे अब तीसरी आंख से सरकारी दफ्तरों पर मान सरकार पैनी नजर रखेंगी। ऐसे में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार द्वारा नकेल कसी जाएगी और सरकारी दफ्तरों में देरी से आने वाले कर्मियों की जांच की जाएंगी।
सीएम मान द्वारा प्रत्येक डिप्टी कमिश्नर को कैमरे को चालू करने के लिए आदेश दिए गए है। वहीं अपर मुख्य सचिव राजस्व अनुराग वर्मा ने कैमरों की मौजूदा स्थिति पर 31 जनवरी तक रिपोर्ट देने को कहा है। मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी सीसीटीवी कैमरों की स्वयं निगरानी करेंगे। डिप्टी कमिश्नर को सीसीटीवी लाइव कैमरा फुटेज के जरिए औचक जांच करने के आदेश दिए गए है। ऐसे में डिप्टी कमिश्नर जब चाहें कैमरे के माध्यम से राजस्व कार्यालयों की जांच कर सकेंगे।
जारी पत्र में लिखी ये बातें
- सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सब रजिस्ट्रार ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से दो सीसीटीवी हैं। सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालय के अंदर (जहां आईडी सत्यापित की जाती है) और कार्यालय के बाहर (जहां जनता इंतजार करती है) दो कैमरे लगाए गए हैं।
- इन कैमरों को स्थापित करने का उद्देश्य यह है कि डिप्टी कमिश्नर जांच कर सकें कि उनके कार्यालय में उपलब्ध सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार ठीक से काम कर रहे हैं और यह देख सकें कि जनता को वसीयत पंजीकृत कराने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है। इससे कामों में पारदर्शिता लाना था।
- पिछले सप्ताह जांच करने पर पता चला कि 180 सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, उनमें से केवल तीन कैमरे काम कर रहे थे। यह स्थिति पूर्णतः संतोषजनक नहीं है।
- आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 31.01.2025 तक अपने जिले के प्रत्येक सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सीसीटीवी स्थापित कर इस विषय पर तत्काल कार्यवाही करें। कैमरे चालू होने चाहिए। नही हो रहा तो कैमरे लगाने वाली कंपनी से संपर्क किया जाए।
- यह सीसीटीवी है कैमरे आईपी पते पर आधारित हैं। इसलिए, आपसे अपने जिले के प्रत्येक कार्यालय के सीसीटीवी को अपने कंप्यूटर/मोबाइल पर एक्सेस करने के लिए कहा जाता है। कैमरों का लिंक लोड किया जाना चाहिए, ताकि आप किसी भी समय अपने जिले के किसी भी सब रजिस्ट्रार/ ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालय में की उपस्थिति और जनता की भीड़ की स्थिति की जांच कर सकें। इस संबंध में अपने जिले के डीएमएम. तकनीकी जानकारी अलग से दी गयी है।
- आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने जिले के कुछ उप-पंजीयक/संयुक्त उप-पंजीयक कार्यालयों के सीसीटीवी प्रतिदिन जांचें। लाइव फुटेज के माध्यम से अनिर्धारित चेकिंग की जाए।
- ये सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग भी अधोहस्ताक्षरी एवं मुख्यालय के संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाएगी।