
लुधियानाः अकसर कहा जाता है कि देने वाला जब भी देता है छपड़ फाड़कर देता है। ऐसा ही मामला जिले से सामने आया है जहां राजस्थान से घूमने आए व्यक्ति की 1 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई। इसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनके घर में भी जश्न का माहौल बना हुआ है।
जानकारी देते हुए अनिल कुमार ने बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला है तथा वह सरकारी नौकरी करता है। उन्होंने बताया कि वह 6-7 तारीख पर लुधियाना में था। इस दौरान उसने जगह-जगह पर लोहड़ी और माघी बंपर के बार्ड लगे हुए देखे। इस दौरान उसने कहा कि उसने पहले सुना था कि लुधियाना से किसी का लोहड़ी बंपर निकला है जिसके चलते उसने भी अपनी किस्मत अजमाने के लिए गांधी ब्रदर्स से 4 टिकटें खरीदी।
इसके बाद जब इसका ड्रा निकलना तो मनचाही बंपर में मेरा नाम दूसरे नंबर पर था जिसे देखकर वह बहुत खुश हुआ। उसने बताया कि उस पर बाबा श्याम की कृपा हुई है। इसके बाद से उनके घर में भी खुशी का माहौल बताया जा रहा है।