फिरोजपुर। जिले में एसएसपी आवास के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार ट्रक पलटने से नीचे गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पैदल यात्री सड़क किनारे चल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक के पलटने से ट्रक पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक नमक के बोरों से भरा था।
जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर मौजूदा एसएसपी फिरोजपुर के घर के सामने अबोहर की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था। ट्रक की तेज रफ्तार के कारण ट्रक चालक चौराहे पर अपना संतुलन खो बैठा और नमक से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद उसे निकाला गया।
ट्रक के नीचे दबकर मरने वाले व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर पहुंचे एसएसपी फिरोजपुर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।