लुधियाना। जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां, एक नाबालिग किशोरी ने बाथरूम में शावर के साथ फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जहां, उसे गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से तुरंत सीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक किशोरी का नाम सहिस्ता था। वह अपने परिवार में सात भाई-बहनों में से दूसरी नंबर की बेटी थी।
पिता ने कहा, इब्राहिम नाम लड़के से करती थी बात
सहिस्ता के पिता इकराम ने बताया कि वह सिलाई का काम करते हैं। उसी फैक्ट्री में इब्राहिम नाम का एक युवक भी काम करता था। उनकी बेटी अक्सर फैक्ट्री में उन्हें खाना देने आती थी, और इसी दौरान इब्राहिम ने उससे बातचीत शुरू कर दी।
तीन महीने पहले हुई थी दोस्ती
इब्राहिम और सहिस्ता की दोस्ती केवल तीन महीने चली। जब इकराम को इस बात का पता चला, तो उन्होंने इब्राहिम को समझाया कि उनकी बेटी अभी नाबालिग है। उन्होंने कहा कि वह तीन साल इंतजार करे और बालिग होने पर वे उसकी शादी सहिस्ता से कर देंगे।
बार-बार फोन पर करता था परेशान
इकराम ने बताया कि समझाने के बावजूद इब्राहिम बार-बार सहिस्ता को फोन करता था और उसे घर से भगाने की योजना बना रहा था। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपनी बेटी को भी काफी समझाया।
3 जनवरी की रात को खाना खाने के बाद सहिस्ता अचानक बाथरूम में चली गई। जब वह देर तक बाहर नहीं आई, तो इकराम ने अपनी पत्नी को बाथरूम में जाकर देखने के लिए कहा। वहां उन्होंने देखा कि सहिस्ता ने शावर के साथ फंदा लगा लिया था।
अस्पताल में हुई मौत
इकराम और उनकी पत्नी ने तुरंत बेटी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे सीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इकराम ने बताया कि मामले संबंधी थाना सुंदर नगर की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।