ऊना/ सुशील पंडित: 16 से 19 जनवरी 2025 को केरल में आयोजित होने जा रही 11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाड़ी कड़कती ठंड होने के बाबजूद भी पौंग डैम में कर रहे अभ्यास।सभी चयनित खिलाड़ी जी जान से मेहनत कर रहे हैं।
बहीं पर ट्रेनिंग अधिकारी श्याम लाल का कहना है कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।और जो मुश्किलें सहन कर गया बह जीवन में कामयाबी हासिल कर गया। हमारे सभी चयनित खिलाड़ी जी जान से मेहनत कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्य महासचिव रितेश अहलूवालिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आईएएस डॉ राजीव कुमार के दिशा निर्देश हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के खिलाड़ी केरल में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर छपी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन हमेशा कटिबद्ध है।
राज्य महासचिव रितेश अहलूवालिया ने बताया कि इस चैंपियनशिप के दौरान जर्मनी में आयोजित होने जा रही 17 वीं वर्ल्ड ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप के लिए भारत इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर 8580825884 पर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर सीनियर ट्रेनिंग अधिकारी राकेश वालिया, ट्रेनिंग अधिकारी श्याम लाल, महासचिव रितेश, ट्रेनिंग अधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य जिलों से चयनित खिलाड़ी मौजूद रहे।