![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 46 दिन हो गए है। इसको लेकर किसानों की तरफ से शुक्रवार को सभी जत्थेबंदियों को अपने-अपने जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने को कहा था। इसको लेकर पंजाब के विभिन्न जिलों में किसानों के समर्थक में अलग-अलग संस्थाओं ने भारत सरकार का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।
इसी तरह जालंधर के कचहरी चौक पर वकीलों की एक संस्था की तरफ से किसानों के हक में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूँक कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। वकील गुरजीत सिंह काहलों ने बताया कि उनके संस्था किसानों के समर्थन में है। जो भी उनकी मांगे केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री द्वारा मानी गई थी। उसको लेकर दोबारा से केंद्र सरकार को किसानों के साथ बात करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि पिछले 46 दिन से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा अनशन किया जा रहा है। इसको खत्म करने के लिए केंद्र सरकार से कोई भी पहल कदमी नहीं की गई है। बल्कि इसको खत्म करवाने के लिए केंद्र सरकार का एक वफद अकाल तख्त साहब के जत्थेदार से मिलकर उनके दखलंदाजी की बात कर रहे हैं। बल्कि भाजपा की लीडरशिप को चाहिए कि वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलकर किसानों के हाल के बारे में मीटिंग की जाए। जिससे किसानों की मांगे पूरी हो और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अपना अनशन खत्म कर सके।