ऊना/सुशील पंडित: बाल विकास परियोजना ऊना के पर्यवेक्षक वृत फतेहपुर और रायपुर में वृत स्तरीय शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चडतगढ,तथा राजकीय मिडल स्कूल लमलेहडा में पर्यवेक्षक वृत फतेहपुर नानकी देवी व लमलेहडा में पर्यवेक्षक संतोष कुमारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य लड़कियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं की दक्षता में सुधार करना और जागरूकता पैदा करना है।बेटियों में भेदभाव न हो उसके लिए “बेटा, बेटी, एक समान”पर ज़ोर दिया । लड़कियों को शिशु लिंग अनुपात बारे,अधिकारों बारे,हेल्पलाइन नम्बर बारे,फ्रॉड कॉल बारे, विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी दी गई।इस मौके पर चडतगढ व राजकीय प्राथमिक पाठशाला लमलेहडा की स्टाफ सदस्यों में मैडम ऋचा,राजीव कुमार,सुखविंदर कौर,अंजना,आरती शर्मा, मंजू देवी,निशा देवी,दिपावली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं आशा देवी,गुरविंदर,रजनी,आशा, शीला ,कांता, मीना,बलविंदर भी मौजूद रही।