ऊना/सुशील पंडित: बाल विकास परियोजना ऊना के सौजन्य से आगनवाड़ी केन्द्र सुरजेहडा में पर्यवेक्षिका सुमन लता की अध्यक्षता में एक साल की बच्ची सुनैयना सपुत्री कैलाश चन्द का जन्म बड़ी धूमधाम से मनाया गया । बच्ची का केक काटा गया और वेवी किट देकर उसको सम्मानित किया गया ।
महिलाओं ने भजन गाकर भगवान का भी गुणगान किया गया और उस बच्ची को आशीर्वाद दिया कार्यकर्ता नरेश शर्मा द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के वारे में भी बताया गया । इसमें वरनोह सर्कल की सभी आँगनवाडी कार्यकर्ताएं शामिल थी व गांव की कई महिलाओं ने भाग लिया । पर्यवेक्षिका द्वारा विभाग की सभी स्कीमों के बारे में भी बताया ।