लुधियानाः नगर निगम चुनावों को लेकर सुबह से वोटिंग जा रही है। वहीं वोटिंग के दौरान कई जगह पर घटनाएं होने के मामले सामने आ रहे है। वहीं कांग्रेस पूर्व मंत्री भरत भूषण आशू की पत्नी व उम्मीदवार ममता आशू ने सोशल मीडिया लाइव होकर कहा कि बूथों पर दूसरे जिलों से आकर युवकों द्वारा धक्का-मुक्की की जा रही है और माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने पुलिस से घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराया जा सके।
मामले की जानकारी देते हुए ममता ने कहा कि वह वार्ड नंबर 92 से लाइव हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पटियाला से आए युवक यहां माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। कई बार उन्हें बूथ से जाने की अपील की गई, लेकिन वह नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि इसे तरह कई बूथ पर बाहर से आकर लोगों को थ्रेट करने कोशिश कर रहे है। ऐसे में प्रत्येक गलियों में युवक खड़े है और माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। ऐसे में प्रशासन तुरंत यहां पहुंचकर युवकों को बाहर निकालें।