ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे सहित तीन युवकों को काबू किया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम के समय थाना सदर ऊना के मुलाजिम गश्त करते हुए गांव मलाहत में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक की तलाशी लेने पर 05.73 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया गया। आरोपित युवक को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपित युवक की पहचान कृष्ण गोपाल सैनी उर्फ़ बब्बू निवासी वार्ड न० 04 विकासनगर ऊना के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में थाना गगरेट के पुलिस मुलाजिमों ने 1.05 ग्राम चिट्टे सहित दो युवकों को काबू किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस थाना गगरेट के मुलाजिम गश्त करते हुए होशियारपुर रोड गगरेट स्तिथ इच्छाधारी मन्दिर के पास मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को जांच के लिए रोका।शक के आधार पर तलाशी लेने पर 01.05 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया गया। आरोपित युवकों की पहचान सुभाष चंद निवासी वार्ड़ नंबर 05 गांव दियोली तह0 घनारी जिला ऊना व राकेश कुमार निवासी गांव बहडाला तह0 व जिला ऊना के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध धारा 21, 29-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।