मुख्य अतिथि मंजू शर्मा ने सम्मानित किए मेधावी छात्र
बददी/ सचिन बैंसल :राजकीय उच्च पाठशाला भावगुड़ी जिला सोलन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मंजू शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मेधावी छात्रों को ईनाम बांटे। पाठशाला की मुख्य अध्यापिका रजनी देवी व स्टाफ सदस्यों एवं स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम, दीप प्रज्वल और सरस्वती वंदना के साथ की गई।
पाठशाला की मुख्य अध्यापिका रजनी देवी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और यहां चलाई जा रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों और उपस्थित गण मान्य व्यक्तियों का मनोरंजन किया और उन्हें तालियां बजाने पर विवश कर दिया। एक भारत श्रेष्ठ भारत को दर्शाता हुआ कथककली नृत्य दर्शकों की मानस पटेल पर एक अलग ही छाप छोड़ गया। इसके अलावा डांडिया (कृष्ण राधा प्रस्तुति )रंगीलो म्हारो ढोलना (हरियाणवी प्रस्तुति) भांगड़ा,गिद्दा व नाटी मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे।
मुख्य अतिथि मंजू शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर अपनी एच्छिक निधि से 5100 रुपए विद्यालय को भेंट किए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि वह अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक खेलकूद वह अन्य गतिविधियों के पारितोषिक वितरित किए गए। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान दुर्गावती शर्मा, सेवानिवृत्ति कैप्टन श्याम लाल बांध वाले, ज्ञानचंद विजिलेंस विभाग से ताल वाले, प्रिंसिपल सोनिया काला, नरेश ठाकुर, बलदेव सिंह सेवानिवृत्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व सभी अभिभावक एस.एम.सी सदस्य व स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।