चंडीगढ़। पंजाब में होने जा रहे पंचायत चुनाव-2024 के मद्देनजर पंजाब पुलिस के सभी विभागों में छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस संबंध में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पत्र लिखकर जारी किया है।
डीजीपी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक पंजाब पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर यानी 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही यदि किसी पुलिस कर्मी को एमरजेंसी छुट्टी चाहिये तो उसके लिये विशेष आवेदन देना अनिवार्य होगा। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने यह निर्देश अगामी पंचायती चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर जारी किया है।