bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां, तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के प्रमोशन इवेंट में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि तृप्ति जयपुर में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आई थीं, लेकिन इवेंट में शामिल न होने के कारण ‘फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर’ की महिलाओं ने उनके पोस्टर पर ब्लैक मार्कर से कालिख पोत दी और उनकी फिल्मों का बायकॉट करने का एलान कर दिया। जिसको लेकर हंगामा हो गया।
बताया जा रहा है कि तृप्ति के शामिल न होने से महिलाएं काफी ज्यादा नाराज हो गईं। ऐसे में उन्होंने इवेंट में लगाए गए एक्ट्रेस के पोस्टर पर ही अपना गुस्सा जाहिर किया। इन महिलाओं ने पोस्टर पर कालिख लगाते हुए महिलाओं का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो गुस्से में नजर आ रही हैं।