ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। दरअसल यहां पर ललितपुर-दैलवाड़ा के बीच सोमवार शाम चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान केरल एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजर गई। लोको पायलट ने आनन-फानन में में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को किसी तरह रोक दिया। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। वे ट्रेन से उतरा गए। जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया गया। जिसके बाद यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
यात्रियों को समझा बूझकर ट्रेन को किया गया रवाना
रेल कर्मियों ने ट्रैक की मरम्मत की। कुछ देर बाद यात्रियों को समझा बूझकर ट्रेन को झांसी की तरफ रवाना कराया गया। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। कहा है कि रेलवे कर्मियों की ओर से घटना की जांच की गई है।
रेल कर्मियों में मची भगदड़
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रैक पर काम कर रहे रेलकर्मियों ने ट्रेन को रोकने के लिए लाल झंडी दिखाई लेकिन तब तक ट्रेन के तीन कोच टूटी पटरी से आगे निकल गए और पटरी पर काम रहे कर्मचारियों में भी भगदड़ मच गई।