नई दिल्ली : जम्मू के प्रसिद्ध मंदिर चंडी माता मंदिर में आगजनी की घटना की जानकारी मिली है। इस दौरान मंदिर में रखा सारा सामान खाक में बदल गया।मिली जानकारी के अनुसार कटड़ा जिले में स्थित सरवाड़ के चंडी माता मंदिर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है।
सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और जम्मू-कश्मीर पुलिस पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन मंदिर का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।