गुरदासपुरः पंचायती चुनाव को लेकर दो करोड़ की बोली लगाकर डेरा बाबा नानक का गांव हरदोवाल कलां पंजाब का पहला गांव बन गया है। जिसमें सरपंची लेने के लिए बीजेपी के आत्मा सिंह ने अब तक की सबसे बड़ी दो करोड़ की बोली लगाकर रिकार्ड बनाया है।
गांव हरदोवाल के पंचायत घर में तीन पक्षों ने दावा किया था कि जो भी सबसे बड़ी बोली लगाएगा वह गांव का सरपंच बनेगा। बोली लगाने वालों में बीजेपी नेता आत्मा सिंह, जसविंदर सिंह बेदी, निरवैर सिंह शामिल थे। बोली लगाने से पहले गांव के गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट की गई थी।
लेकिन आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और न ही अकाली दल का कोई भी नुमाइंदा बोली देने नहीं पहुंचा। मौक पर पहुंचे जसविंदर सिंह बेदी ने एक करोड़ की बोली पेश की। जिसके बाद आत्मा सिंह ने दो करोड़ की बोली लगाई। जिसके बाद बोली को आगे नहीं बढ़ाया गया। अब कल सुबह के लिए समय रखा गया है जिसमें अगर किसी ने बोली बढ़ानी है तो वह बढ़ा सकता है। वहीं बीजेपी नेता विजे सोनी ने आत्मा सिंह को सम्मानित किया और कहा कि पंजाब में बीजेपी ही है जो पंजाब के लोगों का काम करवा सकती है।
2 करोड़ की बोली, देखें वीडियो