नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में विनेश फोगाट को तय मानक से ज्यादा वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद इस फैसले के खिलाफ उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी। CAS ने उनकी अपील को 14 अगस्त को खारिज कर दिया था।
View this post on Instagram
CAS के फैसले के बाद विनेश फोगाट ने पहली बार उनका रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें देखा जा रहा कि वो रो रही हैं। साथ ही उन्होंने एक पंजाबी सांग भी लगाया है। अपनी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कोई भी कैप्शन नहीं लिखा है।
डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश ने किया था रिटायरमेंट का ऐलान
फाइनल से डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास लेने का फैसला किया था। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मां मेरी से कुश्ती जीत गई। मुझे माफ करना, मैं हार गई। आपका सपना और मेरी हिम्मत दोनों टूट चुके हैं। अब मेरे में और ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024।