नई दिल्ली: 22 नवंबर यानी आज से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद टीम इंडिया पहले ही दिन 150 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने पहली पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली।वहीं ऑस्ट्रेलिया का 14 रनों पर पहला विकेट गिरा। बुमराह ने भारत को 2 सफलता दिलाई। दरअसल, बुमराह ने पहले नाथन मैकस्वीनी 10 रन बनाकर पवेलियन भेजा, उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा 8 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद जस्पीरप्रीत बुमराह ने कंगारू टीम को तीसरा बड़ा झटका देते हुए ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा दी है।
भारत के खिलाफ स्मिथ बिना खाता खोले आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का 19 रनों पर तीसरा विकेट गिर गया। जसप्रीत बुमराह हैट्रिक से चूक गए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सातवें ओवर में बुमराह ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच कराया। वह 8 रन बना सके थे। वहीं, इसकी अगली ही गेंद पर बुमराह ने स्टीव स्मिथ को एल्बीब्ल्यू आउट किया। वह खाता नहीं खोल सके।
हालांकि विराट कोहली से ऑस्ट्रेलियाई बैटर मार्नस लाबुशेन का कैच ड्रॉप हो गया। दरअसल, बुमराह ने मैकस्वीनी को आउट करने के बाद ऑफ स्टंप के पास गुड लेंथ बॉल डाली, जो बाहर की ओर स्विंग कर रही थी। बॉल ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरे स्लिप की ओर गई, जहां कोहली से कैच ड्रॉप हुआ।