होशियापुर: गढ़शंकर के गांव कोकोवाल माजरी में एक ओवरलोड कैंटर और कार में भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि हादस में कार में सवार एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान निरंजन सिंह (52) पुत्र केवल सिंह कोकोवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक मजारी में अहाता चलाता था। वहीं हादसे में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के दौरान लोगों ने बड़ी मुश्किल से कार चालकों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी बीनेवाल के प्रभारी ओंकार सिंह ने घायलों को सिविल अस्पताल गढ़शंकर और शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में पहुंचाया। लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि प्रशासन व सरकार की नाकामी के कारण गढ़शंकर नंगल रोड पर रोजाना गुजरने वाले ओवरलोड टिप्पर, ट्राले व कैंटर से हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से ओवरलोड टिप्पर, ट्राले व कैंटर चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।