कपूरथलाः गांव सिधवां दोनां के नजदीक पहलवान आलू फार्म हाउस में डीएसपी सबडिवीजन, एसडीएम व थाना सदर की पुलिस ने छापेमारी कर 10 लोगों को बिगन राय नामक ठेकेदार के चंगुल से छुड़वाया है। सभी लोगों को बिगन 2 महीनें पहले बिहार के सीतामढ़ी से मजदूरी करने के लिए लाया था। जिनमें 3-4 नाबालिग भी शामिल है।
पुलिस की छापेमारी का पता चलने पर ठेकेदार फरार हो गया। पुलिस ने आलू फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ की है। डीएसपी सबडिवीजन दीप करण सिंह व कार्यकारी एसडीएम पंकज जिंदल ने कहा कि बच्चों व मजदूरों को उनके गांव वापस भेजा जाएगा, जिसकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। इनमें 4 मजदूर नेपाल के सरलाई जिला व आसपास गांव के रहने वाले है। जो पिछले डेढ़ वर्ष से ठेकेदार के पास काम करते थे।
बता दें कि सीतामढ़ी के सुरसंड के मेघपुर गांव के रहने वालों को कपूरथला के पहलवान आलू फार्म हाउस के ठेकेदार बिगन द्वारा मजदूरों को बंधक बना कर रखा गया था। दो महीनें से मजदूरी करवाने के बावजूद उन्हें एक भी पैसा नहीं दिया गया था। इसके अलावा 12 से 13 घंटे तक काम लिया जा रहा था। जिससे तंग आकर 2 मजदूर वहां से भाग गए और अपने गांव मेघपुर पहुंचे, जहां प्रशासने को अपनी आप बीती सुनाई।
जिसके बाद मामला बिहार के सीएम दरबार में पहुंचा। बिहार के सीएम ने पंजाब के सीएम से बात करके मामला उनके ध्यान में लाया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते गांव सिधवां दोनां के नजदीक बने पहलवान आलू फार्म हाउस में दबिश दी। मजदूरों ने बताया कि बिगन ठेकेदार खेतों में मजदूरी करवाने के लिए 2 महीनें पहले कपूरथला के गांव सिधवां दोनां से लेकर आया था। बढ़िया वेतन दिलवाने का लालच दिया, लेकिन जहां आने पर ठेकेदार बिगन उनसे मारपीट करता रहा और बच्चों से भी जबरदस्ती काम करवाता रहा।
फेकू सदा (सीतामढ़ी) दुर्गा नंद (नाबालिग) दीपेइंद्र, अनिल, विकेश (नेपाल) नीरज (सीतामढ़ी), मुकेश, रुपम, बुंदेल आदि ने बताया कि उनकों 12 हजार वेतन देने की बात कर जहां आलू फार्म हाउस में लाया था। ठेकेदार द्वारा 8 घंटे की बजाए 13 घंटे काम करवाया जाता था। रोटी खाने के लिए पैसे मांगने पर मारपीट और गाली ग्लौच करता था। इसी बात से तंग आकर 2 मजदूर चोरी छिपे फार्म हाउस से भाग निकले।
फार्म हाउस के मालिक तेजा सिंह व जसबीर सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मजदूरों से ऐसा सलूक किया जा रहा है। इसके बारें उनकों पता नहीं है और ना ही किसी मजदूर की ओर से उनकों बताया गया है। फिल्हाल पुलिस फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ कर रही है।