नई दिल्लीः पाकिस्तान टीम के लिए सीमित ओवरों की कप्तानी कर रहे स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने देर रात टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने रात में सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट कर फैन्स को यह जानकारी दी। आजम ने यहां कप्तानी छोड़ने के पीछे 3 बड़ी वजह बताई हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कप्तानी करना उनके लिए हमेशा गर्व की बात है लेकिन वह अपने खेल पर ज्यादा फोकस करने के लिहाज से कप्तानी छोड़ने का फैसला ले रहे हैं।
बता दें इससे पहले जब पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ग्रुप स्टेज में हारकर बाहर हो गई थी, तब भी बाबर ने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें एक बार फिर सीमित ओवरों का कप्तान बना दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह भारत और अमेरिका से हारकर टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में बाहर हो गया था, जिसके बाद से पाकिस्तान के कई पूर्व कप्तानी उन्हें कप्तानी से हटाने की बात कर रहे थे। आखिरकार उन्होंने खुद ही यह फैसला ले लिया है।
आजम ने कहा कि इससे उन्हें अपना वर्कलोड मैनेजमेंट में मदद मिलेगी, अपनी बैटिंग पर फोकस कर पाऊंगा और इसके अलावा अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता पाऊंगा, जिसमें मुझे खूब मजा आता है। पाकिस्तान के 29 वर्षीय इस स्टार बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘प्यारे दोस्तो, मैं आज कुछ जानकारी आपके साथ साझा कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान पुरुष टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। जिसके बारे में पिछले महीने ही मैंने पीसीबी और टीम मैनेजमेंट को बता दिया था।
इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन अब मेरे लिए पद छोड़ने और अपनी खेल भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है।’ इस बल्लेबाज ने आगे लिखा, ‘कप्तानी एक पुरस्कृत अनुभव रहा है, लेकिन इसने काम का बोझ भी बढ़ा दिया। मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है।’