अबोहरः बठिंडा से श्रीगंगानगर जा रही पैसेंजर ट्रेन का इंजन किल्लियांवाली रेलवे स्टेशन के पास फेल हो गया। जिससे करीब डेढ़ घंटा तक ट्रेन में सवार यात्री गर्मी में व्याकुल होते रहे। इसके बाद बठिंडा से दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को श्रीगंगानगर तक पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, बठिंडा-श्रीगंगानगर यात्री गाड़ी आज दोपहर करीब 1 बजकर 50 मिनट पर अबोहर स्टेशन पर पहुंची और निर्धारित समय के अनुसार श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुई, कि किल्लियांवाली के पास अचानक ट्रेन का इंजन फेल गया। ट्रेन के चालक और परिचालक ने इसकी सूचना तुरंत ही संबंधित रेलवे अधिकारियों को दी।
जिसके बाद बठिंडा से दूसरा इंजन भेजा गया। इस दौरान करीब 48 डिग्री तापमान में सभी रेल यात्री गाड़ी में परेशान होते रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद बठिंडा से आया नया इंजन ट्रेन को लेकर श्री गंगानगर पहुंचा।