अमृतसरः शिरोमणि अकाली दल की सरकार के दौरान शुरू हुआ बीआरटीएस प्रोजेक्ट फिलहाल बंद हो गया है। वहीं बीआरटीएस प्रोजेक्ट में काम करने वाले कर्मचारी फिलहाल बेरोजगार हैं और बीआरटीएस प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपए की लागत से बनी बसें भी खस्ताहाल हो रही हैं। जिसके चलते बीआरटीएस कर्मचारियों की आवाज को समाज सेवी मनदीप सिंह मन्ना ने उठाया है।
जब वह बीआरटीएस कर्मचारियों के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे तो मनदीप मन्ना ने समाज सेवी मनदीप के पुराने मित्र अमृत पाल सिंह बब्लू ने मन्ना पर सवाल उठाए गए और उनके खिलाफ विरोध शुरू कर दिया गया, जिसके बाद मनदीप सिंह मन्ना के कुछ साथियों और बीआरटीएस प्रोजेक्ट के तहत काम करने वाले कर्मचारियों ने अमृतपाल सिंह उर्फ बबलू पर हमला कर दिया।
इस पूरी घटना को वहां मौजूद मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मंदीप सिंह मन्ना ने कहा कि उन्होंने नगर निगम कार्यालय में लंबे समय से बेरोजगार चल रहे कर्मचारियों की मांगों को लेकर मांग की। वे बीआरटीएस प्रोजेक्ट के लिए पत्र देने पहुंचे हैं, लेकिन अमृतपाल सिंह बब्लू उनका नाजायज विरोध कर रहे हैं।
उधर, अमृतपाल सिंह बब्लू ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाए है कि मनदीप सिंह मन्ना एक ब्लैकमेलर है। इसे बात का खुलासा करने आज यहां पहुंचे थे, लेकिन मनदीप सिंह मन्ना के कुछ साथियों उन पर हमला किया है, जोकि बिल्कुल गलत है।