फगवाड़ा। पंजाब के फगवाड़ा के सिविल अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां, देर शाम बिजली कट होने के बाद अस्पताल में रखे 4 जनरेटर भी नहीं चल पाये। जिससे पूरे अस्पताल में अंधेरा छाया रहे। जिससे अस्पताल में भर्ती मरिजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां, तक कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और गाईनी वार्ड की लाइट तक बिल्कुल बंद थी जिससे सारा अस्पताल अंधेरे में डूबा रहा है। अस्पताल में नवजन्मे बच्चों और मरीजों का गर्मी से बुरा हाल था।
वहीं, मरम्मत टीम को जब इसकी सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर देखा तो सारा ही अस्पताल अंधेरे में डूबा हुआ था और लोग गर्मी से पूरे बेहाल नजर आये। जिसे के बाद तीन घंटे बाद बिजली आई। तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली।
जानकारी अनुसार सिविल अस्पताल फगवाड़ा के अलग-अलग वार्डों के लिए सरकार की ओर से 4 जनरेटर उपलब्ध कराए गए हैं। अस्पताल प्रबंधकों की लापरवाही के चलते कोई भी जनरेटर मौके पर नहीं चला जिसके चलते सारा ही अस्पताल अंधेरे में डूब गया।
इधर, इस मामले संबधी जब सिविल अस्पताल के एसएमओ डाक्टर लैमबर राम से बात कि गई तो बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।