![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः भयानक सड़क हादसे में एक स्कूटी चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर लोगों ने बताया कि दो कारें जो काफी रफ्तार के साथ आ रही थी। बताया जा रहा है कि एक कार नाबालिक चला रहा था। जो आपस में रेस लगा रहे थे। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही एक्टिवा को कार ने टक्कर मार दी।
हादसे में एक्टिव के पूरी तरह से चक्कनाचूर हो गई और स्कूटी चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे मौके पर लोगों ने तुरंत अस्पताल दाखिल करवाया। वहां मौके पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस मुलाजिमों ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों का पता चल सके।