![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
अमृतसरः भंडारी पुल पर भाजपा नेता हरजिंदर सिंह ठेकेदार की ओर से बालवीर दिवस पर एक पोस्टर लगाया गया। जिसके बाद माहौल गरमा गया। मौके पर सिख जत्थेबंदियों, समाज सेवी और शिरोमणि कमेटी के धार्मिक प्रचार नेता भी इकट्ठे हो गए।
इस दौरान जब हरजिंदर सिंह ठेकेदार से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें पोस्टर संबंधी कोई भी जानकारी नहीं है। वहीं समाज सेवी जत्थेबंदियों ने कहा कि हरजिंदर सिंह की ओर से जानबूझकर पोस्टर गलत लगाया गया है। एक महीने से अधिका का समय हो चुका है, लेकिन आज पोस्टर लगाना गलत है।
कहीं न कहीं माहौल खराब किया जा रहा है। जिसके बाद पोस्टर को उतार दिया गया। मौके पर पहंचे शिरोमणि कमेटी के धर्म प्रचारक मुलाजिम ने कहा कि इस संबंधी शिरोमणि कमेटी के ध्यान मेें मामला लाया जाएगा और बनती कार्रवाई करवाएंगे।