कहा, हमारा मकसद बुड्ढा नहर की सफाई करना है जिसके लिए हम लोग इकट्ठे हुए
लुधियाना। शहर में फोकल प्वाइंट आठ में जेबीआर ग्रुप द्वारा पिछले कई सालों से चलाए जा रहे सीईटीपी प्लांट का विधायक गुरप्रीत गोगी व्यापारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान विधायक गोगी ने लोगों से बातचीत किया। इसके के बाद उन्होंने ने कहा कि प्लांट में कुछ खामियां जरूर हैं। प्रबंधकों और उनके नतीजों को एकत्रित करते हुए विधायक ने कहा कि पंजाब के ये 1600 उद्योग 5 लाख लीटर पानी को ट्रीट करने का दावा कर रहे हैं जबकि उद्योग इससे कहीं ज्यादा ट्रकों में पानी भरकर लाते हैं, लेकिन वे कहां पर हैं। इसकी विजिलेंस जांच कराएंगे कि यह पानी कहा जाता है।
विधायक ने कहा कि प्लांट में निगरानी समिति के एक ही अध्यक्ष 17 वर्षों से सेवा दे रहे हैं। इसमें अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी, इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आए। गोगी ने कहा कि दाल में जरूर कुछ काला है, जिसकी हम पूरी जांच करेंगे। हमारा मकसद बुड्ढा नहर की सफाई करना है जिसके लिए हम लोग इकट्ठे हुए हैं।
जेबीआर ग्रुप के मैनेजर प्रदीप सिंह ने मामले बारे पूछे जाने पर कहा कि एमएलए साहब ने जो बयान दिया है। उस मैं आपको बताना चाहूंगा कि जो कह रहे कि हम लोग 17 साल से यह काम कर रहे पर इतने साल बीत जाने के बाद भी यह काम क्यों लगातार किया जा रहा है। हम लोग इसको जीरो लीटर डिसजार्च किया गया है। जिसके बाद सबसे पहले 200 लीटर बढ़ाया गया। इसके बाद हम लोग सरकार द्वारा दी गाइड लाइन के हिसाब से इनवेस्टमेंट बढ़ाया है। सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के हिसाब से काम किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि जितना भी कंपनियों द्वारा हमें पानी मिलता है उसको चैक किया जाता है। इसके बाद कहा कि जो पानी हमें मिलता हम उसी के जिम्मेदार है। आप बाकी पानियों की शिकायत प्रदूषण विभाग में कर सकते हैं।
पुराने नालों और ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेने पहुंचे MLA Gogi, उठाये बड़े सवाल, Watch Video