![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः जिला पुलिस लुटेरों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के तहत थाना जोधेवाल बस्ती की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन लुटेरों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं जो अपने साथियों के साथ मिलकर सलेमटाबरी नूर वाला रोड पर विभिन्न इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
एसीपी दविंदर चौधरी ने बताया है कि लुटेरों द्वारा लूटे गए मोबाइल फोन और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है जिसके चलते उनके द्वारा की गई चोरियों की वारदातों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।