
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना ऊना के अंतर्गत आते वन क्षेत्र गांव लाम में एक ट्रैक्टर में चोरी से काटी गई खैर की लकड़ी लोड कर रहे एक व्यक्ति को वन विभाग ने पकड़ा है जबकि दो भाग गए।वन विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शशि बाला बन बीट अधिकारी ऊना ने शिकायत में बताया कि उसे बन रक्षक पिंकी टक्का बीट ने फोन पर सूचना दी कि कुछ लोग लाम बन क्षेत्र में खैर के पेड़ों को काटकर कर ट्रेक्टर में लोड कर रहे हैं।
जिस पर यह अन्य वन कर्मियों सहित मौके पर गईं तो पाया गया कि 12 मोछे खैर के जमीन पर पड़े थे और 16 मोछे खैर के ट्रैक्टर संख्या (एच पी 72-3255) पर लोड़ किए हुए थे। वन कर्मियों को आया देख दो लोग भाग निकले एक पकड़ा गया। मौके पर एक बाइक संख्या ( एचपी 20 डी 7752) भी पाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ ऊना सुशील राणा ने बताया कि वन विभाग की टीमें लगातार जंगल की सुरक्षा में तैनात है अवैध लकड़ी काटने वालों को बक्शा नहीं ही जाएगा। वहीं वन अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरनाम सिंह पुत्र रणजीत सिंह गांव नंगल सलांगडी, राकेश कुमार पुत्र चरण दास, रोहित कुमार पुत्र रसीला राम निवासी धमांदरी के विरुद्ध धारा 303(2),3(5) BNS &41,42 IF एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।