15 मोबाइल, देसी कट्टा, जिंदा रौंद बरामद
फिरोजपुर : पुलिस ने पिछले दिनों हुई चोरी और लूट की दो घटनाओं को सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोबाइल और केमिस्ट की दुकान में हुई चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी रणधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर किल्ला वाला चौक पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान नीरज उर्फ कालू पुत्र अशोक कुमार और मंगत उर्फ के तौर पर हुई है। मंगत पर पहले भी 2 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियो से 15 मोबाइल फोन, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद हुए है। बता दें कि 2 दिन पहले मोबाइल की दुकान से चोरों ने लाखों रुपयों के फोन चोरी किए थे।
इसी तरह चोरों ने कैमिस्ट शॉप से लुटेरों ने गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल उठ रहे थे। फिरोजपुर पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर इन दोनों वारदातों को सुलझाया।