लुधियानाः जिले में आज नेशनल हाईवे पर यूरिया से भरा ट्रक बेकाबू होकर पुल पर रेलिंग से टकरा कर पलट गया। भीषण हादसे में ट्रक के पलटने के बाद आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब ट्राला पलटा तो टायर फटने से धमाका हो गया। जिसके बाद आग ने ट्रक को चपेट में ले लिया। ट्रक में सवार ड्राइवर और उसका साथी मौके से फरार गए। गनीत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना स्थनीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 3 से 4 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल करके आग पर काबू पा लिया।
जानकारी मुताबिक ट्रक दिल्ली साइड से आ रहा था और जालंधर की ओर जा रहा था। ट्रांसपोर्ट नगर कट के सामने पुल पर अचानक ट्रक बेकाबू हो गया। करीब 20 से 25 फीट तक ट्रक घसीटता हुआ पलट कर गिर गया। गनीमत रही की ट्रक पुल से नीचे नहीं आकर गिरा अन्यथा पुल के नीचे जा रहे वाहनों का बड़ा नुकसान हो सकता था। लोगों ने ट्रक को आग लगी देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। घटना स्थल पर करीब 2 से 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दमकल अधिकारी आतिश राए ने बताया कि जैसे ही ट्रक को आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत गाड़ियां रवाना कर दी। फिलहाल अभी ट्रक चालक या उसके साथी का कुछ पता नहीं चला। लोगों का कहना है कि ट्रक के पलटने के बाद इसमें आग लगी है।