आरोपः वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी, आरोपी फरार
लुधियानाः पुलिस की खाकी वर्दी एक बार फिर से शर्मसार हो गई। दरअसल, पंजाब पुलिस के ही एक एसएचओं ने अपने ही थाने में तैनात महिला कांस्टेबल को अपनी हवस का शिकार बनाते उससे रेप किया। रेप से पहले उसकी अश्लील वीडियो बनायी फिर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। आखिरकार महिला कांस्टेबल द्वारा पुलिस से शिकायत की गयी ओर पुलिस ने तुरंत एसएचओ कुलविंदर सिंह खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएचओं फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लुधियाना(देहाती)के थाना मुल्लापुर दाखा मे तैनात एसएचओं कुलविंदर सिंह ने पंजाब पुलिस को शर्मसार करके रख दिया। अपने ही थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल से उसने रेप किया। पुलिस को दी शिकायत में महिला कांस्टेबल ने बताया कि वह मुल्लापुर दाखा थाने में तैनात है ओर वहां पर मौजूद एसएचओं उससे काफी समय से अश्लील हरकतें करता आ रहा है।
महिला कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में बताया कि एसएचओं कुलविंदर सिंह ने उसकी पहले अश्लील वीडियो बनायी फिर उसे डराया व धमकाया की अगर वह शोर मचाएगी या पुलिस से शिकायत करेगी तो वह वीडियो उसकी सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
महिला कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में बताया कि एसएचओं कुलविंदर सिंह ने दो दिन पहले उसे अपने बच्चों व पत्नी से मिलवाने के लिए उसे अपनी गाडी पे बैठाया ओर बोला की वह अपने बच्चों से मिलवाने उसे फार्म हाऊस ले जा रहा है। जब वह फार्म हाऊस पहुंचे तो वहां कोई नहीं था ओर एसएचओं कुलविंदर सिंह ने उसे वहां ले जाकर उसका रेप किया।
महिला कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में बताया कि एसएचओं कुलविंदर सिंह ने रेप कर उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। आखिरकार महिला कांस्टेबल ने हिम्मत कर अपनी सारी आपबीत्ती पुलिस को बतायी ओर शिकायत दी।
लुधियाना पुलिस ने महिला कांस्टेबल के ब्यानों पर एसएचओं कुलविंदर सिंह पर केस दर्ज कर लिया है। एसएचओं फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापामारी कर रही हैं।