जालंधरः आदर्श नगर चौपाटी के नजदीक एक एक्टिवा चोर खुद के बुने जाल में खुद ही फंस गया। मामले की जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद पीड़ित ने बताया कि वह आदर्श नगर चौपाटी में खाने-पीने का सामान लेने के लिए आया था। अपनी एक्टिव को वहां पर खड़ी करके सामान खरीदने के लिए चला गया। कुछ समय बाद जब वापस लौटा तो वहां से एक्टिवा गायब थी। आसपास पूछने के बाद जब उसने घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो देखा कि एक युवक उसकी एक्टिवा चुराकर ले जा रहा है।
इस दौरान अभी वह युवक की खोज कर रहे थे कि सीसीटीवी में कैद युवक अपने किसी अन्य दोस्त के साथ वहां खड़ा अपना मोटरसाइकिल लेने आ गया, जिसे उन्होंने मौके मौजूद लोगों की मदद काबू कर लिया। युवक ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसका है। मौके पर मौजूद लोगों ने थाना -2 की पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना -2 कि पुलिस मौके पर पहुंच गई औऱ युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। वहीं थाना-2 कि पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।