लुधियानाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के खिलाफ पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 265 ग्राम हेरोइन बरामद की है। काबू किए गए आरोपी की पहचान राजू कालिया उर्फ राजू पुत्र बूटा राम निवासी भाटिया कालोनी के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम के क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेश कुमार की अगुवाई में पुलिस ने नाकेबंदी पर आरोपी को रोककर तालाशी ली।
तालाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 265 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पांचवीं पास है और उस पर पहले भी 3 मामले दर्ज है।