![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः महानगर में लूटपाट और चोरी की लगातार वारदातों से परेशान लोगों द्वारा आज मेन चौक पर धरना लगाया गया है। दरअसल, चोरी और लूटपाट के वारदातों से परेशान होकर प्रशासन के खिलाफ धरना लगाकर जमकर नारेबाजी की जा रही है। दरअसल, लुटेरों द्वारा व्यक्ति पर हमला किया गया, जिसकी हालत डॉक्टरों ने गंभीर देखते हुए उसे चंडीगढ़ के पीजीआई में रैफर कर दिया है। वहीं इस घटना को लेकर लोगों का रोष है कि थाना मोती नगर की पुलिस को लूट की शिकायत दी गई, लेकिन वह काफी देरी से पहुंची, जिसके चलते आज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जिले में हो रही लूट की वारदातों को लेकर प्रदर्शन किया।
वहीं चीमा चौक पर लगाए गए धरने को लेकर आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी मौके पर पहुंच गए और घटना को लेकर लोगों से एसीपी द्वारा बातचीत की जा रही है। घायल युवक की पहचान 26 वर्षीय शहवाज निवासी जनकपुरी के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि वह देर रात करीब 8 बजे वह काम से साइकिल पर घर जा रहा था। करीब साढ़े 8 बजे चीमा चौक पुल के नीचे जैसे ही गुजर रहा था कि पीछे से 2 बाइक सवार युवकों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
इस दौरान एक लुटेरे ने उससे मोबाइल और पर्स छीन लिया। घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। इस घटना के दौरान पीड़ित ने कहा कि उसका कर्मी पीछे से आ रहा था, जब उसने मुझे खून से लथपथ देखा तो घायल अवस्था में मुझे अस्पताल उपचार के लिए लेकर आ गया। जिसके बाद साथी ने भाई असलम को फोन कर घटना की जानकारी दी। दूसरी ओर इस घटना को लेकर लोगों में पाए जा रहे रोष को लेकर मीडिया से बात करते हुए एसीपी ने कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।