एक प्वाइंट हुआ बंद, अब दूसरे की शुरू हुई तैयारी
लुधियानाः शहर से निकलने वाली बुड्ढे दरिया को साफ करने के लिए नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, खासकर उन प्वाइंट पर जहां से अनुपचारित पानी बुड्ढे दरिया में डाला जा रहा है। इन्हें बंद करने का काम लगातार चल रहा है, जिसमें अहम योगदान राज्यसभा सदस्य संत बाबा बलवीर सिंह सींचेवाल का है। उन्होंने गुरुद्वारा गऊ घाट के पास पंपिंग स्टेशन बनवाया, जो काफी समय से बंद था और सीधा सीवरेज के पानी बुड्डा दरिया में पाया जा रहा था। वहां एक कुआं बनाकर उसका पानी पंपिंग स्टेशन के जरिए सीटीपी प्लांट तक पहुंचाया जा रहा है।
इस प्रक्रिया के तहत स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह कई बार समीक्षा कर चुके हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह एक बार फिर बुड्ढे दरिया के पास पहुंचे, जहां राज्यसभा सदस्य बलवीर सिंह सींचेवाल ने एक कुआं बनवाया है और इसके माध्यम से पंपिंग स्टेशन तक और पंपिंग स्टेशन से सीटीपी तक पानी पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि बुड्ढे दरिया की सफाई को लेकर उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को यहां बुलाया है और बुड्ढे दरिया में सीधे डाले जा रहे डेयरी के मल-मूत्र को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
बुड्ढे दरिया की सफाई से आने वाली प्रजातियों के लिए अच्छा पानी और अच्छा वातावरण उपलब्ध कराना है, इसलिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। संत सीचेवाल ने कहा कि बूड्डा दरिया की सफाई का काम लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक प्वाइंट को बंद कर दिया गया है, जहां से सीवेज का पानी सीधे बुड्ढे नदी में जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ जहां मलमूत्र डाला जा रहा है, उन्हें भी बंद करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।