लुधियानाः दुगरी इलाके में बाइक सवार लुटेरों को लोगों ने काबू कर लिया। इस दौरान लुटेरों की लोगों ने जमकर धुनाई की, जिसकी वीडियो भी सामने आई है। लोगों ने लुटेरों को खंभे से बांधकर जमकर पीटा। मिली जानकारी के अनुसार युवक खुद को निगम कर्मी बताकर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे थे। इन बदमाशों ने एक दुकानदार से पर्ची के पैसे मांग रहे थे। उसने जब इनका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके गले में दातर रख दिया।
Punjab News: घटना को अंजाम देते फर्जी निगम कर्मी काबू, जमकर हुई छित्तर परेड#Punjab #News #GalaxyS25Ultra #SkyForce #SugandhaMishra pic.twitter.com/Yfb0PUYMpt
— Encounter India (@Encounter_India) January 23, 2025
घटना स्थल पर शोर-शराबा होने के बाद दो लोगों को तो पकड़ लिया लेकिन 2 फरार हो गए। दरअसल, दुगरी नहर पर लाइटों के पास कुछ दुकानें लगी थी। दुकानदार विजय ने बताया कि बाइक पर चार युवक आए थे, जिसमें 2 बाइक पर बैठे थे और 2 अन्य उसके पास आकर कहने लगे कि वे निगम कर्मी है। दोनों ने पूछा कि उसकी दुकान किसकी मंजूरी से लगी है। उन लोगों ने उसे निगम की पर्ची दिखाने को कहा।
उन लोगों ने उससे 300 रुपए पर्ची के देने के लिए जोर दिया। उसने उनसे कहा कि वह निगम दफ्तर जाकर पर्ची कटवा देगा। यह बात सुनते ही गुस्से में आए बदमाशों ने दातर निकाल कर गले पर रख दी। विजय मुताबिक उसके पिता भी वहीं थे। उन लोगों ने शोर मचाया तो लोग इक्ट्ठे हुए। बाइक पर बैठे दो युवक भाग गए। लोगों की मदद से दुकान पर खड़े बदमाशों को काबू किया गया। लोगों ने उनकी जमकर खंभे के साथ बांध कर पिटाई की।
लोगों ने ही पुलिस को सूचित किया। मौके पर पीसीआर दस्ता पहुंचा और बदमाशों को पुलिस चौकी आत्म पार्क के सुपुर्द किया। इस घटनाक्रम के बाद तहबाजारी इंस्पेक्टर अजय ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उनकी टीम भी शहर में रेहड़ी फड़ी वालों की पर्ची काटती है। अगर किसी भी दुकानदार को आकर कोई खुद को निगम कर्मी कहे तो उसका आइकार्ड जरूर चैक किया जाए।