लुधियानाः पंजाब सरकार द्वारा भले ही नशे पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन सच यह हैकि अभी भी युवा नशे की दलदल में फंसे हुए है। वहीं पक्खोवाल रोड पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते 2 लुटेरों को पुलिस ने काबू कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि पढ़े लिखें युवक नशे की आपूर्ति के लिए घटनाओं को अंजाम दे रहे है। दरअसल, दोनों लुटेरे जब स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर बाइक पर भागने लगे तो बाड़ेवाल रोड पर उनका बाइक का टायर स्लिप कर गया।
बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस ने उन्हें मौके पर दबोच लिया। हादसे एक युवक की लात टूट गई है और दूसरे के भी चोट आई। सिविल अस्पताल बदमाशों का मैडिकल करवाने आए पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में झपटमार ने आन कैमरा अपना जुर्म कबूल किया। मीडिया को जानकारी देते हुए झपटमार ने अपना नाम हनी बताया। उसने कहा कि वह पहली बार अपने दोस्त मैथ्यू के साथ स्नैचिंग की वारदात करने आया था। अचानक बाइक का टायर स्लिप हो गया जिस कारण वह गिर गए और लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
हनी ने कहा कि वह पढ़ा-लिखा युवक है। उसने डिप्लोमा किया है। नशा की लत लगने के कारण वह स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने लगा है। उसके साथी पर पहले करीब 4 मामला दर्ज है। उधर, मौके पर पहुंच पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हनी और मैथ्यू के रूप में हुई है। हनी की पहली वारदात है और मैथ्यू पर पहले 4 मामला दर्ज है। नशे की पूर्ति के लिए दोनों युवक लोगों को अपना शिकार बनाते थे। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है ताकि पता चल सके कि असल में आरोपियों ने वारदातें कितनी की है।