मोगाः गांव मेहिना के पास सुबह 5 बजे के करीब लकड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ एक कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और ट्राली व कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनको मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली जो कि जगराओं से लकड़ी लेकर मोगा लक्कड़ मंडी आ रहे थे, मोगा में बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और ट्राली में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति बलकार सिंह उम्र 42 साल जो कि जगराओं का रहने वाला है, मृतक के 3 बेटी और दो बेटे है।
ट्रैक्टर ट्राली के चालक जसवीर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह जगराओं से लकड़ी भरकर ट्रैक्टर पर अपने साथी बलकार सिंह को लेकर मोगा लक्कड़ मंडी आ रहे थे, मोगा के मेहीना बस स्टैंड के पास शिफ्ट कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे मेें उनका ट्रैक्टर-ट्राली पलट गया और बलकार सिंह की मौत हो गई।
कार चालक गुरदीप सिंह ने बताया कि वह पंजाब रोडवेज का कच्चे मुलाजिम है, सोमवार सुबह कार से जगराओं से मोगा आ रहे थे। तभी गांव मेहिना के पास एक ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते हादसा हो गया। जांच अधिकारी का कहना है कि जख्मियों के बयान के आधार पर करवाई की जाएगी।