खन्नाः नगर कौंसिल के वार्ड नंबर-2 में उपचुनाव की मतगणना के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ। इस दौरान ईवीएम तोड़ने के आरोप भी लगे। जिसके बाद पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली की अगुवाई में कांग्रेस ने देर रात 2 बजे तक धरना लगाया। फिलहाल स्थिति देखते रिजल्ट रोक दिया गया।
पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली और कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखवीर सिंह लक्खा ने कहा कि आप नेताओं ने धक्केशाही की है। तीन बूथों की गिनती में कांग्रेस उम्मीदवार सतनाम चौधरी 145 वोट से आगे थे, तो चौथी मशीन को AAP उम्मीदवार ने अपने दो साथियों समेत तोड़ दिया। कोटली ने तीन AAP नेताओं के नाम लेते उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
खन्ना चुनाव के ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रदीप बैंस ने कहा कि असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर ने रिपोर्ट बना दी है। फिलहाल 3 बूथों तक रिजल्ट आया है। जो मशीन तोड़ी गई, उसे सील करके इलैक्शन कमीशन के पास भेजा गया है। आगे का फैसला इलैक्शन कमीशन लेगा।